¡Sorpréndeme!

India News: कलाम को राष्ट्रपति बनाने के लिए मुलायम ने चला था दांव | President Election

2022-06-16 193 Dailymotion


#MulayamYadav #DrAPJKalam #PresidentElection
देश को जल्द ही नया राष्ट्रपति (President Election 2022) मिलने वाला है। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं लेकिन 2002 का राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में खास रहा। तब देश की दो धुर विरोधी पार्टियां एक मत हो गई थीं और एक-दूसरे का समर्थन करते हुए देश का राष्ट्रपति चुना था। इसी चुनाव में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने फोन करके राष्ट्रपति उम्मीदवार की अनुमति मांगी थी। यह किस्सा देश के 11वें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से जुड़ा है